कोचस: कलयुग में भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं, कटियरा के मंदिर से चोरों ने दान पेटी एवं घंटी उड़ा ली
Kochas, Rohtas | Sep 17, 2025 भगवान का मंदिर भी चोरों और बदमाशों से सुरक्षित नहीं है। चोर बदमाश भगवान को भी नहीं छोड़ते है। अज्ञात चोरों ने कटियरा के मंदिर का ताला तोड़कर कई घंटी के अलावे दान पेटी में रखा हजारों रुपया नगद चुरा लिए। इधर इस घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि बुधवार की सुबह जब वे लोग मंदिर पहुंचे तब देखा कि ताला टुटा..