तमकुही राज: भिक्षु ज्ञानेश्वर स्मृति द्वार का लोकार्पण: शिक्षा, समर्पण और बौद्ध विचारधारा का प्रतीक बना कुशीनगर का बुद्ध महाविद्यालय
कुशीनगर के बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय में म्यांमार के प्रमुख भिक्षु डॉ. न्यानिसारा सितागु और राजदूत उ जा ऊ ने भिक्षु ज्ञानेश्वर स्मृति द्वार का लोकार्पण किया। भंते ज्ञानेश्वर द्वारा निर्मित यह द्वार शिक्षा और बौद्ध विचारधारा का प्रतीक बना। कार्यक्रम में अनेक शिक्षाविद, भिक्षु और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।