लखीमपुर खीरी जिले के निघासन कस्बे के वार्ड नंबर 9 शास्त्री नगर में रहने वाले नीरज कुमार उर्फ धीरू आज अपनी अनोखी मिमिक्री कला के दम पर क्षेत्र में अलग पहचान बना चुके हैं। लोग उन्हें प्यार से “आवाज़ का जादूगर” कहते हैं। बचपन से फिल्मों और कलाकारों की आवाज़ों की नकल करने का शौक आज उनकी पहचान बन गया है।