चित्तौड़गढ़: बेडच ब्रिज के नीचे घायल हालत में मिला मथुरा का युवक, कहा- गेट पर किसी ने धक्का मार दिया और खुद को नदी में डूबता पाया
चित्तौड़गढ़ के पास बेडच ब्रिज के नीचे शनिवार मध्य रात्रि बाद एक युवक घायल हालत में मिला. वह वहाँ कैसे पहुंच, फिलहाल पता नहीं चल पाया लेकिन घायल का कहना था कि वह उदयपुर से मथुरा ट्रेन में जा रहा था ब्रिज के पास कथित रूप से किसी के धक्का मारने से वह नदी में जा गिरा औऱ येन केन प्रकारेन नदी से बाहर निकला. उसका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.