बलिया: बालुपुर रोड पर दबंग सूदखोरों ने दुकान में घुसकर दुकानदार को पीटा, CCTV वीडियो हो रहा है वायरल
Ballia, Ballia | Nov 1, 2025 सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बालुपुर रोड पर 25 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे तीन दबंग सूदखोर दुकानदार संजय गुप्ता की किराना दुकान में घुसे। कर्ज की किस्त मांगते हुए पहले गाली-गलौज, फिर लात-घूंसे। एक ने पिस्टल निकालकर कनपटी पर सटाई और बोला, “पैसा नहीं तो जान ले लेंगे।” दुकानदार चीखते रहे, ग्राहक भयभीत खड़े देखते रहे। पूरी वारदात दुकान के CCTV में कैद हो गई।