जैसलमेर: लुद्रवा के भीलों की ढाणी में अज्ञात कारणों से रहवासी झोपे में लगी आग, घरेलू सामान सहित अन्य सामान जलकर हुआ राख
मंगलवार की रात्रि करीब 8:50 पर लुद्रवा के भीलों की ढाणी में अज्ञात कारणों के चलते एक रेवासी झोपे में आग लग गई, आग लगने से उसमें रखा घरेलू सामान सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया आज को बुझाने के ग्रामीणों ने भरसक प्रयास किया परंतु सभी प्रयास नाकाम रहे । दमकल टीम मौके पर पहुंची तब तक सब कुछ चलकर नष्ट हो गया था। आज पटाखे की चिंगारी से लगने की संभावना जताई जा रही