कुलपहाड़: चकबंदी में भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल, आयोग के आदेशों की उड़ रही धज्जियां
मंगलवार को किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी महोबा से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सामूहिक आंदोलन करने को विवश होंगे।किसानों का कहना है कि चकबंदी योजना का उद्देश्य न्याय और पारदर्शिता था। रगौली गांव के किसानों ने चेतावनी भी दी।