लवाण: बनियाना में नियमित सफाई के अभाव में नालियां अवरुद्ध, सड़कों पर भरा गंदा पानी, कीचड़मय रास्ते से गुजरने को मजबूर राहगीर
भले केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपए खर्च कर गांवों को भी शहर की भांति स्वच्छ बनाने का कार्य कर रही है। लेकिन संबंधित ठेकेदारों और जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण स्वच्छ तो दूर आवागमन के लिए सुलभ रास्ता भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। नियमित सफाई के अभाव के अभाव में नालियां अवरूद्ध होने के कारण गंदा पानी सडक़ों पर जमा हो रहा है। जि