कोचस: आरा- मोहनिया पथ पर कटियरा के पास हाईवा और ट्रक ट्राली के बीच हुई जोरदार टक्कर, कोई हताहत नहीं
Kochas, Rohtas | Jan 11, 2026 आरा- मोहनिया पथ पर कटियरा गांव के पास एक तेज रफ्तार हाईवा ने आगे जा रही ट्रक ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी है । यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हो गई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक-ट्रॉली और हाईवा का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है , हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रक के पीछे हाईवा के अचानक टक्कर मारने से...