बल्दवाड़ा: सेवानिवृत सैनिकों व वीरनारियों की समस्याओं को सुनने और सुलझाने के लिए ज़िला स्तरीय अधिकारी सरकाघाट पहुंचे
Baldwara, Mandi | Oct 15, 2025 एक्स सर्विसमैन लीग, सरकाघाट के तत्वधान में, सैनिक रेस्ट हाउस सरकाघाट में सेवानिवृत सैनिकों व वीरनारियों की समस्याओं को सुनने और सुलझाने के लिए बुधवार दोपहर 1 बजे ज़िला सैनिक बोर्ड मण्डी से ज़िला कल्याण अधिकारी सूबेदार मेजर रोशन लाल व हवलदार विक्रांत, बुधवार को सैनिक विश्राम गृह सरकाघाट पहुंचे तथा उपस्थित सैनिकों और वीरनारियों की समस्याओं को सुना ।