रामगढ़ चौक: तेतरहट थाना परिसर में दीपावली, काली पूजा एवं छठ को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी रहे उपस्थित
तेतरहट थाना परिसर में शनिवार 2 बजे दीपावली,काली पूजा तथा छठ पूजा को लेकर शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। जिसका नेतृत्व थानाध्यक्ष एवं CO ने संयुक्त रूप से किया। वहीं बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से दर्जनों की संख्या में पुजा समिति के सदस्य एवं गणमान्य उपस्थित रहे।थानाध्यक्ष ने उपस्थित सभी लोगों से परिचय प्राप्त कर शांति बनाने पर बल दिया।