संत गाडगे सेना द्वारा गाडगे महाराज की पुण्यतिथि मनाने के बाद रजक समाज की वर्षों पुरानी मांग को लेकर छतरपुर विधायिका ललिता यादव को रविवार कि दोपहर करीब 3 बजे ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में रजक समाज को पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग की गई। विधायिका ने समाज को आश्वासन दिया कि आगामी विधानसभा सत्र में यह मुद्दा उठाया जाएगा।