पोड़ैयाहाट: मोनथा तूफान से पोड़ैयाहाट में फसल खराब, अब तक नहीं मिला कोई मुआवजा
मोनथा तूफान के कारण पोड़ैयाहाट में खराब हुई फसल का मंगलवार तक किसी भी किस्म का मुआवजा सरकार की ओर से किसानों को नहीं मिला है। सरकार की ओर से कहा गया है कि फिलहाल सिर्फ वैसे किसानों को ही फायदा होगा जिन्होंने फसल बीमा कराया था अब किसानों को सरकार के द्वारा मिलने वाले काम राहत पैकेज का ही आसरा है।