झाझा: झाझा के जुड़पनिया व बखोरीबथान में वर्षों बाद बना मतदान केंद्र, मतदाताओं में उत्साह दिखा
Jhajha, Jamui | Nov 11, 2025 नक्सल प्रभावित रह चुके आदिवासी बाहुल क्षेत्र झाझा प्रखंड के जुड़पनिया गांव में इस बार मतदान केंद्र बनाए जाने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल रहा। उम विद्यालय जुड़पनिया में बने दो बूथों पर सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें दिखीं। कुल 1341 मतदाता वाले इस केंद्र पर लोगों ने बढ़चढ़कर मतदान किया। ग्रामीणों ने बताया कि पहले उन्हें 4 किलोमीटर दूर परासी जाकर मत