चनपटिया थाना क्षेत्र के टिकुलिया धांगड़ टोली में मध निषेध ने अवैध देसी चुलाई शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सविता देवी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला सविता देवी, पति राजेश धांगड़, चनपटिया वार्ड नंबर 11, पश्चिम चंपारण की रहने वाली है। मध निषेध ने उसके पास से करीब 15 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई