इचाक: इचाक के आलू की देश भर में है डिमांड, दूर-दूर से आते हैं व्यापारी
इचाक के आलू की है देश भर में डिमांड, दूर-दूर से आते हैं व्यापारी जिले का इचाक प्रखंड कृषि प्रधान क्षेत्र है. यह क्षेत्र आलू की खेती के लिए मशहूर है. पिछले साल लगभग 200 करोड़ रुपए का व्यापार इस प्रखंड से हुआ था, लेकिन इस बार मौसम ने साथ नहीं दिया है फिर भी किसान 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार होने का अनुमान लगा रहे हैं।