कौंच: सागर तालाब में सरयू पार को देखते हुए रामलीला कमेटी ने तालाब में गंदा पानी डालने से रोकने को लेकर एसडीएम से की शिकायत
Konch, Jalaun | Sep 16, 2025 कोंच नगर में कल बुधवार से शुरू हो रहे 173 वर्ष पुराने रामलीला महोत्सव को लेकर रामलीला कमेटी ने मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे एसडीएम ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि रामलीला के दौरान सागर तालाब में सरयू पार मेला आयोजित किया जाएगा और तालाब में भगवान को सरयू पार कराया जाएगा, लेकिन वर्तमान में सागर तालाब में बहुत ही गंदा पानी डाला जा रहा है।