देवरी: खोरोडीह गांव में मछली बांटने को लेकर दो पक्षों में विवाद, मारपीट में एक महिला समेत तीन घायल
Deori, Giridih | Oct 12, 2025 देवरी थाना क्षेत्र के सलय डीह उर्फ खोरोडीह गांव में रविवार को मछली बाटने में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर हुई मार पीट की घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गया घायल का नाम उक्त गांव निवासी 30 वर्षीय दिनेश साव,28 वर्षीय ललिता देवी,ओर 14 वर्षीय आकाश कुमार बताया गया जिसका इलाज लगभग 6 बजे सामुदायिक स्वस्थ केंद्र देवरी में किया गया