हाटपिपल्या: हाटपिपल्या के वार्ड 10 में पूर्व मंत्री दीपक जोशी, राधिका, पलक व मनीषा के घर दीपावली की खुशियां लेकर पहुंचे
11 वर्ष पहले 2014 में हाटपिपल्या के वार्ड क्रमांक 10 में एक हादसे में अपने माता पिता को खोने वाली राधिका पलक व मनीषा के घर आज पूर्व मंत्री दीपक जोशी दीपावली की खुशियां लेकर पहुंचे,तीनों बहनों को पूर्व मंत्री दीपक जोशी अपने साथ दुकान पर लेकर गए और उनकी पसंद के कपड़े चप्पल मिठाई पटाखे सहित अन्य सामान दिलाया !