नगर पंचायत चायल के वार्ड नंबर 2, नाईम मियां का पूरा के पास बुधवार शाम करीब 5 बजे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना अचानक था कि ई-रिक्शा में बैठी सवारियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे और किसी को चोट तक नहीं आई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है!