भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा तथा श्री विप्र महासभा की ओर से 43वें दिव्य पूजन अनुष्ठान के अंतर्गत पोष/मल मास बड़ा महोत्सव रविवार को प्राचीन श्री लालेश्वर महादेव मंदिर, शिव मठ शिवबाड़ी में श्रद्धा के साथ आयोजित हुआ। महंत स्वामी विमर्शानंद गिरि महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिव दरबार का पूजन व भोग अर्पण किया गया। अनुष्ठान के साधक प