लूनकरनसर: पंपिंग हेड के पास नहर में गिरी कार, एक व्यक्ति की हुई मौत
लूणकरणसर के मलकीसर हैड के पास कवंर सेन लिफ्ट में एक कार नहर में जा गिरी। कार में सवार दोनों युवक पीपेरा निवासी थे। वे अपने खेत जा रहे थे। पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार पीपेरा निवासी साहबराम अपने खेत जा रहा था। पीछे से नरेन्द्र जाट निवासी पींपेरा अपनी कार लेकर आया और रोककर साहबराम को भी साथ बैठा लिया। उस दौरान कार नहर में जा गिरी।