आदिवासी अंचल प्रतापगढ़ के ग्राम महका स्थित प्राथमिक विद्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है, जिससे बच्चों को हादसे का डर सताता है। विद्यालय की दुर्दशा देखकर मंडल अध्यक्ष पप्पू ठाकुर ने निरीक्षण के दौरान आश्वासन दिया कि विद्यालय भवन का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह समस्या माननीय शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में लाई जाएगी।