बारा: कांटी गांव में किशोरी की हत्या करने वाले माता-पिता को घूरपुर पुलिस और एस.ओ.जी. यमुनानगर टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
थाना घूरपुर, एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल जनपदीय टीम द्वारा दिनांक-06.11.2025 को थाना घूरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम काँटी में घटित घटना का आज रविवार दोपहर समय लगभग 12:00 के आसपास सफल अनावरण करते हुए1अभियुक्त व1अभियुक्ता गिरफ्तार तथा निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त 1आलाकत्ल (चाकू) बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।