अलवर: अलवर में बरसात के कारण घर के फर्श में बना 8 फ़ीट गहरा गड्ढा, महिला के पैर में लगी चोट
Alwar, Alwar | Oct 7, 2025 अलवर में सोमवार सुबह से हो रही बरसात के कारण रिमझिम बरसात से एक मकान की 8 फीट नीचे गहराई में फर्श दास गई वहीं एट गिरने से एक बुजुर्ग महिला को चोट आई है तथा कस्बे वासियों ने प्रशासन से मिलकर सहायता दिलवाने की मांगरखी है