गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया में छठ पर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, श्री श्री छठ पूजा समिति ने हजारों व्रतियों को पूजन सामग्री बांटी
गया में छठ महापर्व के अवसर पर सोमवार को शाम 4:00 श्री श्री छठ पूजा कुमार बाल समिति ने हजारों व्रतियों को पूजन सामग्री वितरित की। इस दौरान वार्ड नंबर 21 के पार्षद नैयर अहमद के नेतृत्व में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। यह कार्यक्रम सोमवार को पुरानी गोदाम स्थित मारवाड़ी धर्मशाला के समीप आयोजित किया गया।