पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने सरकारी एवं टाटा लीज भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार 5:00 मिली जानकारी से DC कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर भू-माफिया और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। टीमें अवैध निर्माण की पहचान, बिजली-पानी कनेक्शन विच्छेदन, ध्वस्तीकरण एवं सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने का कार्य करेंगी।