करौं: पथरोल सार्वजनिक छठ पूजा सेवा समिति छठ महापर्व की तैयारियों में जुटी, घाट की सफाई का जायजा लिया
Karon, Deoghar | Oct 8, 2025 पथरोल के बस स्टैंड मोड़ स्थित सार्वजनिक छठ पूजा सेवा समिति द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर बुधवार संध्या 8:00 बजे एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में घाट की सफाई व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक के उपरांत, समिति के अध्यक्ष संतोष साह के नेतृत्व में घाट की सफाई का जायजा लिया गया। श्री साह ने कहा कि इस बार भी प्रत्येक वर्ष की तरह छठ का आयोजन होगा