मथुरा: नगर निगम के वॉर्ड नंबर 31 नवनीत नगर में नाली और सड़क का अधूरा निर्माण बना मुसीबत, लोग परेशान #jansamasya
नगर निगम क्षेत्र के बारे में 31 नवी नगर में अधूरी पड़े नाली और सड़क निर्माण कार्य से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है करीब 20 दिन पहले शुरू हुआ निर्माण कार्य ठेकेदार की लापरवाही कारण अधर में लटका हुआ है जिसके कारण क्षेत्र में गंदगी जल भराव और आता का मन से स्थानीय लोक परेशानी शिकायत के बावजूद भी काम शुरू नहीं हुआ तो लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया