सहसवान: सहसवान ब्लॉक क्षेत्र में एनजीओ की मनमानी के चलते गौवंशों की हो रही मौत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सहसवान ब्लॉक के होतीपुर ग्राम पंचायत के गेहलोल गाँव की गौशाला में भूख प्यास से तड़प - तड़प कर गौ वंशो की मौत हो रही हैं। गौशाला के केयरटेकर ने बताया शिकायत के बाद भी न एनजीओ की तरफ से खाने पीने की उचित व्यवस्था नहीं कराई गयी हैं । एनजीओ वालों पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप लगाये हैं। ग्रामीणों के मुताबिक गौशाला में लगातार गोवंश पशुओं की मौत हो रही हैं।