करौली: मासलपुर चुंगी नाका पर DST टीम ने पिकअप से 1350 किलो नकली मावा किया ज़ब्त
करौली मासलपुर पर चुंगी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकली मावा की खेप पकड़ी है।डीएसटी प्रभारी प्रभारी परमजीत सिंह ने गुरुवार शाम 6:00 बजे कार्रवाई को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि पिकअप गाड़ी जिसमें 1350 किलो नकली मावा भरा हुआ था मिठाइयों की दुकान पर सप्लाई के लिए जा रहा था।जांच में मावा बिल्कुल जहर पाया गया।