झाबुआ: एनएसयूआई छात्र संगठन ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, पेट्रोल परीक्षा की अधिक फीस का किया विरोध
Jhabua, Jhabua | Sep 22, 2025 पश्चिम मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले झाबुआ के पिटोल में शासकीय कन्या परिसर पेट्रोल में परीक्षा के नाम पर कक्षा कक्षा छठी से कक्षा 12वीं तक की छात्राओं से परीक्षा शुल्क के नाम पर निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूल किया जा रहा है, सूचना मिलने पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता शासकीय कन्या परिसर पेटोलल पहुंचे, छात्राओं की समस्याओं को सुना।