करैरा नगर में मंगलवार रात 7-8 बजे के बीच मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद की व्यवस्थाओं की सच्चाई उजागर कर दी मात्र 1 घंटे की तेज बारिश में ही शहर की प्रमुख सडकों पर भारी जल भराव हो गया जिससे आमजन को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा,कच्ची गली गोल नंबर से जनपद पंचायत कार्यालय तक शिवपुरी रोड़ की लगभग आधा किमी लबीं सड़क पूरी तरह जलमगन हो गई दो से तीन फीट पानी भरा