भानपुर: भादी पड़ाव गांव के पास मांस मछली की दुकान पर पुलिस ने की कार्रवाई
Bhanpur, Basti | Apr 18, 2025 वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भादी पड़ाव गांव के पास संचालित मांस मछली की दुकान पर पुलिस ने की कार्रवाई। आए दिन भीड़ होने की वजह से सड़क हादसा होता था । स्थानीय लोगों की शिकायत पर सभी दुकानों को सड़क से दूर किया गया है। उप निरीक्षक के द्वारा बताया गया सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है सड़क से सटकर कोई भी दुकान लगता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।