सरायपाली: सरायपाली के ग्राम तोरेसिंहा में सम्पन्न हुआ सुशासन तिहार 2025 का समाधान शिविर, 3966 प्रकरणों का हुआ त्वरित निराकरण
सरायपाली के ग्राम तोरेसिंहा में सम्पन्न हुआ सुशासन तिहार 2025 का समाधान शिविर, 3966 प्रकरणों का हुआ त्वरित निराकरण महासमुंद जिले के सरायपाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम तोरेसिंहा में तृतीय चरण के आज सोमवार को दोपहर 12:00 आयोजित समाधान शिविर में 3911 मांग एवं 67 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3901 मांग और 65 शिकायतों का त्वरित निराकरण कर 3966 प्रकरणों को सफलता