शामगढ़: शामगढ़: अज्ञात कार चालक ने रात 11 बजे ईक्कौ को रिवर्स लेकर सोमू को मारी टक्कर, फरार, सीसीटीवी में कैद
गत रात्रि को ईक्कौ कार चालक द्वारा कार को रिवर्स लेकर डिंपल चौराहे की यहां पर खड़ी टाटा सुमो को टक्कर मार कर चला गया।सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई ।टाटा सुमो मालिक द्वारा शामगढ़ थाने में पहुंचकर अज्ञात कार चालक के खिलाफ टक्कर मारने को लेकर मामला दर्ज करवाया ।वहीं पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर जांच की जा रही है टक्कर मारने की यह वारदात सीसीटीवी कैद हुई।