बुंडू: बुंडू बड़ा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य पर आजसू नेता राजकिशोर कुशवाहा की प्रतिक्रिया
Bundu, Ranchi | Nov 3, 2025 आज सोमवार को दोपहर1:00 बजे आजसू नेता राज किशोर कुशवाहा ने कहा कि 100 एकड़ का बुंडू बड़ा तलाब 4 करोड़ 88लाख के सौंदर्यीकरण कार्य होने के बाद का नजारा सौंदर्यीकरण कार्य सिर्फ फाइलों में हुआ है न कि तलाब का अधकारियों को बार बार लिखने के बाद भी कोई ध्यान इस ओर नही है ।