बहरागोड़ा: बरसात के बाद बहरागोड़ा की सड़कें बनी जानलेवा, विभाग मौन, मरम्मत न होने से ग्रामीण परेशान
बहरागोड़ा प्रखंड के कई ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बरसात के बाद पूरी तरह जर्जर हो गई हैं। चौरंगी–महूलडांगरी, महेशपुर–गुहियापाल, मोहनपुर–रघुनाथपुर, इंचड़ासोल–केवला, बहरागोड़ा–गंडानाटा और मालबांधी–डोमजुड़ी जैसी मुख्य सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं।