भभुआ: बाल कल्याण समिति कैमूर ने पांच बाल श्रमिकों को कराया विमुक्त, समिति के अध्यक्ष ने दी जानकारी
Bhabua, Kaimur | Sep 18, 2025 भभुआ बाल कल्याण समिति कैमूर के द्वारा पांच बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया है। गुरुवार को 4 बजे बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंभूशंकर पांडेय ने बताया कि एक टीम गठित कर धावादल द्वारा मोहनिया में विभिन्न ढ़ाबा दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर जय बजरंग स्वीट से पांच बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया है। जो चार बालक झारखंड व एक गया जिला का बताया गया है।