तरारी: तरारी विधायक ने अवगीला निवासी कुंदन पासवान की पुत्री के निधन पर परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना
Tarari, Bhojpur | Nov 23, 2025 तरारी विधायक विशाल प्रशांत ने रविवार को शाम 6:00 बजे के करीब अवगीला निवासी कुंदन पासवान के पुत्री के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। उसे दौरान विधायक ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। अवगीला निवासी कुंदन पासवान की पुत्री का आकस्मिक निधन हो गया था।