जसवंतनगर निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए जसवंतनगर की मॉडल तहसील सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधित्व करने वालों के साथ बैठक उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत की मौजूदगी में आयोजित हुई। बैठक में भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस, भाकपा, आप तथा अपना दल के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान मतदाता सूची शुद्धिकरण आदि के बारे में चर्चाएं हुई।