बस्तर जिले में अवैध शराब की बेखौफ बिक्री को लेकर सियासत गरमा गई है. चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विनायक गोयल ने गुरुवार शाम 4 बजे अपनी ही सरकार के पुलिस और आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। विधायक विनायक गोयल का आरोप है कि उनके क्षेत्र के गांवों, ढाबों और यहां तक कि किराना दुकानों में अवैध शराब बेची जा रही है।