शाहबाद: सफीपुर गौशाला के पास से मोबाइल और नगदी लूटने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया, दो बाइक बरामद
कोतवाली पुलिस ने 29 सितंबर को पाली रोड पर सफीपुर गौशाला के सामने मोबाइल लेकर पैदल टहल रहे युवक से मोबाइल छीनने वाले तीन शातिर युवकों को चोरी के मोबाइल,नगदी और घटना में प्रयुक्त दो बाइक सहित गिरफ्तार किया है जिन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।