बरही: सुतरी खैरभार के भदार नदी में रेत का अवैध उत्खनन, वीडियो वायरल, प्रशासन मौन
Barhi, Katni | Oct 26, 2025 बरही तहसील क्षेत्र के ग्राम सुतरी खैरभार में भदार नदी में रेत का अवैध उत्खनन बेखौफ हो रहा है रेत माफिया नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं और प्रशासन मौन धारण किया है। जिससे रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है बताया जा रहा है कि प्रतिबंध के बाद नदी के बीच धार पर बड़ी-बड़ी मशीन लगाकर मनमाने तरीके से उत्खनन किया जा रहा है जिससे नदियां चल नहीं हो रही है।