शाजापुर: भाजपा जिला महामंत्री ने कहा: देवास से सीएम का लाइव प्रसारण देखा, भावांतर के तहत 378 किसानों को ₹58 लाख वितरित
मोहन बड़ोदिया कृषि उपज मंडी में गुरुवार दोपहर 12 बजे देवास से सीएम डॉक्टर मोहन यादव के लाइव प्रसारण को देखा गया, इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री रायसिंह मालवीय,भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पाल,मंडल महामंत्री महेश भारती, रामचंद्र सूर्यवंशी, मंडी सचिव सतीश कुमार सनोठिया, प्रभारी लेखापाल रविन्द्र परमार,सहायक ग्रेड 3 इकबाल मंसूरी,अशोक पाटीदार सहित किसान मौजूद रहे,