डौण्डीलोहारा: लौह नगरी दल्ली राजहरा की 3 युवतियाँ और 2 युवक बने नगर सैनिक
लौह नगरी दल्ली राजहरा के तीन युवतियाँ एवं दो युवक सहित कुल 5 लोग नगर सैनिक 2025 की परीक्षा पास कर नगर सैनिक बनने की उपलब्धि हासिल की है। यह सभी पांच लोग ने अपने करियर के लिए प्रशासनिक सेवा को चुना है। जिसमें इन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस भर्ती परीक्षा भी दिलाया है।