हिण्डौन: शहर में आयोजित कांग्रेस की बैठक में हंगामा, मंच के सामने दावेदारों में नोकझोंक, विधायक अनीता जाटव हुईं नाराज़
हिण्डौन शहर मे आयोजित की गई कांग्रेस की बैठक में जोरदार हंगामा हो गया।मण्डावरा रोड स्थित लक्ष्मी पैलेस में 3 घंटे की देरी से शुरू हुई बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष पद के दावेदारों के समर्थकों में नोकझोंक हो गई। शनिवार दोपहर 3:00 बजे आयोजित बैठक में मंच के सामने झंडे-बैनर और नारेबाजी से शक्ति प्रदर्शन किया।विधायक अनीता जाटव ने नाराजगी जताई कहा ये अच्छी बात नहीं।