मुरादाबाद में एसएसपी और मेरठ STF यूनिट ने एनकाउंटर में दो बदमाशों आसिफ उर्फ टिडडा और दीनू को मार गिराया
मुरादाबाद में पुलिस और मेरठ STF यूनिट ने दो बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया है। इनके नाम आसिफ उर्फ टिडडा और दीनू हैं। टिडडा ने हरियाणा में 40 लाख की डकैती डाली थी वह फरार चल रहा था उसने मुरादाबाद के एक कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। उस पर हत्या-लूट और डकैती जैसे 65 मुकदमे दर्ज "थे। वह एक लाख का इनामी था, जबकि दीनू 50 हजार का इनामी था।