डूंगरपुर। गांव से डूंगरपुर शहर की ओर जा रहे बाइक सवार बुजुर्ग तेज रफ्तार वाहन के कहर से नहीं बच पाए और गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्रपात जानकारी अनुसार जिले के बोरी गांव निवासी नाथा पटेल पिता धुला पटेल निवासी ओर धना पिता हक्सी पटेल बुधवार रात 9 बजे बोरी गांव से बाइक पर डूंगरपुर की ओर आ रहे थे तभी सिन्टेक्स बाय पास पर