गाज़ियाबाद: मामूली बात को लेकर हुए विवाद में कैंची से हमला कर युवक की हत्या, विजयनगर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर कैंची से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए हत्या का खुलासा कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने उसकी कैंची मारकर हत्या कर दी।